Start Of /Dil Dosti Pyaar/….
ये conversation दो दोस्तों की है जो एक दूसरे को बेइंतहा प्यार करते है पर एक दूसरे से
कभी प्यार का इजहार नहीं करते क्योंकि उन दोनों को पता है उनका एक साथ कोई future
नहीं है..
In College
He-क्या हुआ dumbo मुँह क्यों बनाया है
She-कुछ नहीं बस ऐसे ही यार
He- अरे बोल ना दिमाग ख़राब ना कर तेरी ऐसी शक्ल देख कर डर लगता है.. कहीं मुझे खा
ना जाये चुड़ैल
She-चुप कर और गुस्सा ना दिला मैं मजाक के mood मे नहीं हूँ
He-अच्छा sorry बोल ना क्या हुआ
She-Yaar मेरे घर पर shaddi की बात चल रही है
He-तो चलने दे तुझे क्या problem है
She-I Hate You मेरी शाद्दी की बात चल रही है यार please मजाक नहीं कर देख mood
बहुत ख़राब है
He-But I Love You (हँसते हुए) Ok एक ना एक दिन तो शाद्दी करनी ही है अगर
लड़का अच्छा है तो कर दे हाँ शाद्दी के लिए
लड़की चुप कर जाती है और सोचती है
(मैं तो तुमसे प्यार करती हूँ तुम्हारे साथ रहना चाहती हूँ ज़िन्दगी का एक एक सैकंड तुम्हारे
साथ जीना चाहती हूँ पर क्या करूँ तुम्हे बोल नहीं सकती अगर बोलूंगी तो सब ख़तम हो जायेगा
ये दोस्ती भी मैं जानती हूँ तुम भी प्यार करते हो मेरे से पर )
He-oye क्या हुआ चुप क्यों कर गयी क्यों अपने होने वाले पति के ख्यालों मे खो गयी है
She-(हँसते हुए) कुछ नहीं तू भी न कुछ भी बोल देता है ऐसा कुछ नहीं है पर मैं अभी शाद्दी
नहीं करना चाहती..
लड़का दो minute चुप हो जाता है
( मुझे पता है तुम मेरे से प्यार करती हो इसलिए शाद्दी नहीं करना चाहती पर ये possible
नहीं है मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ पर इस society और family को कौन समजायेगा मैं तुम्हे
किसी भी मुसीबत मे नहीं डाल सकता जिस दिन मैंने तुम्हे अपने दिल की बात कही उसी दिन
तुम टूट जाओगी और खुद को रोक नहीं पायेगी क्या करूँ मैं तुम्हारी जैसी दोस्त को नहीं खो
सकता मैं तुमसे बेइंतेहा प्यार करता हूँ )
She-oye gochu क्या हुआ अब तुम क्यों चुप हो गए
चल ना बहुत भूख लगी है canteen चलें मैं तो समोसे खाऊँगी तू क्या खायेगा.
दोनों एक दूसरे की तरफ देखते हैं hug करते हैं लड़की लड़के को thankyou बोलती है और दोनों
आपने आंसूं को छुपाते हुए चल पड़ते है एक दूसरे की ख़ुशी के लिए एक दूसरे से दूर …..
End Of Dil Dosti Pyaar
No comments:
Post a Comment